Header Ads

Shahi poha Recipe



  • शाही पोहा, How to make शाही पोहा
  • तैयारी का समय
    10
    मिनट
  • पकाने का समय
    10
    मिनट
  • पर्याप्त
    3
    लोग
    • २ कप भिगोया हुआ पोहा
    • २ बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ प्याज
    • १/२ कप बारीक कटी हुई लाल, हरी, पीली शिमला मिर्च
    • २ बड़े चम्मच बारीक कटी हुई बंदगोभी
    • १/४ कप बारीक कटी हुई पर्पल गोभी
    • १ छोटी चम्मच राई
    • १ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
    • नमक स्वादानुसार
    • १ बड़ा चम्मच शक्कर
    • २ छोटी चम्मच नींबू का रस
    • ८ से १० काजू
    • ५ से ७ बादाम
    • १ बड़ा चम्मच किशमिश
    • ८ से १० करी पत्ता
    • १ चुटकी हींग
    • २ बड़े चम्मच तेल
    • १ छोटी चम्मच पिसी हुई अदरक हरी मिर्च
    • १ बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

    शाही पोहा बनाने की विधि ( Shahi poha Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )

    1. सबसे पहले एक कड़ाई में तेल गर्म करें​।
    2. अब काजू-बादाम, किशमिश को सुनहरा होने तक भून कर निकाल लिजिए।
    3. अब उसी तेल में राई करी पत्ता, पीसा हुआ अदरक,हरी मिर्च ,हींग का तड़का देकर सारी सब्जियों को १ मिनट तक पकाएं।
    4. अब सामग्री में दिए गए सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    5. भिगोया हुआ पोहा डालकर अच्छी तरह मिला लिजिए।
    6. अब तले हुए काजू-बादाम, किशमिश ,डालकर अच्छी तरह मिला लिजिए
    7. ढक्कन लगाकर २ मिनट पकाएं।
    8. गैस बंद करके धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिला लिजिए।
    9. शाही पोहा तैयार है, गर्म गर्म परोसें।

No comments