Header Ads

नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार

नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार 



  • नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार, How to make नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार
  • तैयारी का समय
    5
    मिनट
  • पकाने का समय
    20
    मिनट
  • पर्याप्त
    4
    लोग
  • About Nimbu ke chilkon ka instant aachar Recipe in Hindi

    नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार एक लोकप्रिय भारतीय व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इसे आप किसी भी विशेष अवसर पर परोस सकते हैं। किसी भी त्यौहार या पार्टी में नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार एक प्रभावशाली व्यंजन सिद्ध हो सकता है। नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार का नाम सुनते ही भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है और कोई भी खुद को इसे खाने से रोक नहीं पाता है। नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार को खाने पर इसकी हर एक बाईट में आपको एक अनोखा अनुभव मिलेगा। आप घर पर भी रेस्टोरेंट स्टाइल नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है, बेटर बटर के नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार इन हिंदी में आपको नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार बनाने की आसान विधि मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप इसे कभी भी बना सकते हैं। यह एक बहुत ही झटपट से बनने वाली रेसिपी है, इसकी तैयारी में 5 मिनट मिनट लगता है और पकाने में 20 मिनट लगता है। तो अगली बार जब भी आपके घर पे मेहमान आये तो देखना न भूलें इस रेसिपी को।

    नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार बनाने की सामग्री ( Nimbu ke chilkon ka instant aachar Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )

    • 6 नींबू के छिलके
    • 1 नींबू का रस
    • 1 चम्मच लाल मिर्च का पाउडर
    • नमक स्वाद अनुसार
    • 1/2 चम्मच सिका हुआ जीरा पाउडर
    • चाट मसाला पाउडर
    • 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • शक्कर तीन चम्मच

    नींबू के छिलकों का इन्स्टेंट आचार बनाने की विधि ( Nimbu ke chilkon ka instant aachar Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )

    1. नींबू के छिलकों को काट ले
    2. बीज हो तो निकाल दे
    3. कूकर मे डाले
    4. आधा गिलास पानी डाले
    5. तीन सीटी ले
    6. ठंडा होने दे
    7. अब इसमे नींबू का रस डाले
    8. शक्कर डाले
    9. नमक डाले
    10. जीरा डाले
    11. काली मिर्च डाले
    12. चाट मसाला डाले
    13. लाल मिर्च डाले
    14. इसको फ़िर से आँच पर रखें
    15. शक्कर का पानी जलने तक पकायें
    16. आपका नींबू का आचार तैयार है